रोहित रंजन का कहना है – झारखंड में अब सीएनटी जमीन पर भी मिलेगा लोन, देखें और क्या सुविधाएं दे रहा राज्य सहकारी बैंक :
झारखंड राज्य सहकारी बैंक के मार्केटिंग हेड रोहित रंजन का कहना है- बैंक की ओर से धनतेरस -दीपावली ऑफर के तहत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. बैंक ने सीएनटी जमीन पर ऋण देने के लिए पहल की है. एससी या एसटी कैटेगरी को अधिकतम 20 लाख रुपये तक का होम लोन दिया जा रहा है. यह ऋण वैसे शिक्षकों को दिया जा रहा है, जो एसटी या एससी कैटेगरी में हैं. साथ ही उनकी सैलरी बैंक में जा रही है. खास बात यह है कि ऋण को एक से दो दिनों के अंदर मंजूर किया जा रहा है. यही नहीं, लोन के पूर्व भुगतान पर कोई चार्ज भी नहीं लिया जायेगा. हालांकि, पूर्व भुगतान पर कई बैंक चार्ज लेते हैं. बैंक के अधिकारियों ने कहा कि यह ऋण अन्य एससी या एसटी कैटेगरी को भी सीएनटी जमीन पर मिलेगा. हालांकि, ऐसे ग्राहकों से शत-प्रतिशत सिक्यूरिटी ली जायेगी. मतलब यह है कि जितना उन्हें ऋण दिया जा रहा है, उतनी राशि की सिक्यूरिटी ली जायेगी. सिक्यूरिटी के रूप में एफडी, एलआइसी, किसान विकास पत्र आदि लिया जायेगा. जबकि, सामान्य ग्राहकों के लिए जनरल जमीन पर अधिकतम 50 लाख रुपये तक का होम लोन मिल सकेगा. वहीं, ऑटो लोन अधिकतम 20 लाख और पर्सनल लोन अधिकतम 25 लाख रुपये तक दिया जा रहा है.
रोहित रंजन का कहना है – झारखंड में अब सीएनटी जमीन पर भी मिलेगा लोन, देखें और क्या सुविधाएं दे रहा राज्य सहकारी बैंक :