झारखण्ड के मनरेगा ( mangera ) में अनेक नियुक्तियां रिक्त पड़ी हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए उन रिक्त पदों पर नियुक्ति का आदेश दिया हैं। ये रिक्तियां सालों से हैं,लेकिन अभी तक ग्रामीण विकास विभाग पूर्ण रूप से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाया है. पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ली है, जिसमें यह पाया गया है कि राज्य में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन 6535 स्वीकृत बल है,जिसके विरूद्ध अभी राज्य के विभिन्न जिलों में 4981 ही कार्यरत बल है. ऐसे में 1554 पद अब भी रिक्त है.