11 नवंबर झारखण्ड के लिए बड़ा दिन होने वाला है। हेमंत सोरेन की सरकार ने 11 नवंबर को विधानसभा में विशेष सत्र बुलाई है। मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से जानकारी दी गई है, इसमें 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता लागू करने संबंधी विधेयक को पारित किया जाएगा। इसमें झारखंड के पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण वृद्धि संबंधी विधेयक भी पारित होगा। इससे ठीक एक दिन पहले यानी 10 नवंबर को कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की जाएगी।