मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 4 नवंबर को पलामू में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के पलामू परिभ्रमण को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने मंगलवार को समाहरणालय में वरीय पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार नवंबर को पलामू दौरे के क्रम में विभिन्न योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करने के अलावा परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मिनट-टू मिनट कार्यक्रम की चर्चा की. उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपते हुए इमानदारी के साथ तत्परता से दायित्व निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।