सोमवार को झारखंड के मंत्रिमंडल की बैठक हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य कल्याण के लिए कई अहम फैसले लिए. बैठक में लिए गए निर्णय इस प्रकार हैं.
जनजातीय समुदाय के पवित्र स्थल,मासना का संरक्षण एवं विकास योजना के क्रियान्वयन की स्वीकृति.
राज्य सर्कार के कर्मियों को दिनांक 01.01.2016 से प्रभावी पुनरक्षित वेतनमान में दिनांक से महंगाई भत्ता की दरों अभिव्यक्ति की स्वीकृति.
दिनांक 01.01.2016 से पुनरक्षित प्रभावी राज्य सरकारके पेंशन पारिवारिक पेंशनभोगियो को 01जुलाई 2022 के प्रभाव से महंगाई रहत की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति.
विशेष शाखा अंतर्गत आरक्षी के पदों पर नियुक्ति हेतु अधिसूचित नियमावली में संशोधन की स्वीकृति.
गिरिडीह जिला अंतर्गत करमजोड़ा मोड गैरो पत्रों नदी के पहुँच पथ को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण पुनर्निर्माण कार्य हेतु 30,40,02,300मात्र का प्रशासनिक स्वीकृति.
सराईकेला खरसावा अंतर्गत कंडरबेड़ा से दो मुहानी (जमशेदपुर मरीन ड्राइव पथ) पथ को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए सोल्डर के साथ दो लेन में निर्माण कार्य हेतु 131,121,05,300 मात्र का द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति.
झारखण्ड उच्च न्यायलय रांची के माननीय न्यायधीशों के व्यवहारतः क्रय किए जाने वाले 21 नए स्कोडा पेट्रोल कार हेतु 9,03,00,000 का झारखण्ड राज्य आकस्मिकता निधि से अग्रिम स्वीकृति.
स्वच्छ भारत योजना के तहत संचालित शौचालय का संचालन सुलभ इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन को देने की स्वीकृति.
ग्रामीण क्षेत्रोे में बस परिवहन व्यवस्था शुरू होगी। ग्राम गाड़ी योजना स्वीकृत.
ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत कार्य प्रमंडलों के सुढिड़ीकरण हेतु सविदा पर नियुक्त 24 सहायक अभियंता एवं 72 कनीय अभियंता के पद वर्ष 2021-22,2022-23,2023-24 तक के लिए अवधी विस्तार की स्वीकृति.