गढ़वा : झारखंड में JMM नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव; मंत्री ने दिया कार्रवाई का आदेश
झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे चिनिया प्रखंड में अपराधियों ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अयूब मंसूरी की गोली मारकर हत्या कर दी.
झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे चिनिया प्रखंड में अपराधियों ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अयूब मंसूरी की गोली मारकर हत्या कर दी. गुरुवार रात को हुई इस वारदात के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. झारखंड सरकार के मंत्री और गढ़वा के विधायक मिथिलेश ठाकुर ने अयूब मंसूरी की हत्या पर दुख जताते हुए पुलिस को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है. बताया गया कि अयूब मंसीरी चिनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित मस्जिद की ओर जा रहे थे, तभी घात लगाये बैठे लोगों ने उनपर फायरिंग की. उन्हें दो गोलियां लगीं. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दौड़े तो खून से लथपथ जमीन पर गिरे पड़े पाये गये. उन्हें गढ़वा सदर हॉस्पिटल ले जाया गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.