20 अक्टूबर 2022 : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज लुगुबुरु घंटाबाड़ी धर्मगढ़, ललपनिया, बोकारो के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 7- 8 नवंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सरना महासम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया ।मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में पूर्व विधायक श्री जोगेंद्र महतो के साथ लुगुबुरु घंटाबाड़ी धर्मगढ़ के अध्यक्ष श्री बाबुली सोरेन, कोषाध्यक्ष श्री सतीश चंद्र मुर्मू, श्री दशरथ मार्डी और अन्य सदस्य मौजूद थे ।