कोहली का कहर , भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया :
विराट कोहली की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने मेलबर्न में खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. नाटकीय रहे आखिरी ओवर में भारत को 16 रन बनाने थे. भारत ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 53 गेंद में नाबाद 82 रन बनायें ।
जीत का रन आर अश्विन ने बनाया.
आखिरी ओवर में गेंद मोहम्मद नवाज़ के हाथ थी. पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या 40 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने विराट कोहली के साथ 113 रन साझेदारी की.
उनकी जगह आए दिनेश कार्तिक ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया. दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने दो रन बनाए. ओवर की अगली गेंद पर विराट ने छक्का जड़ दिया. ये नो बॉल थी. भारत को आखिरी तीन गेंद में छह रन बनाने थे. अगली गेंद वाइड थी. अब तीन गेंद में पांच रन की ज़रूरत थी. अगली गेंद पर नवाज़ ने विराट को बोल्ड किया लेकिन वो उस गेंद पर आउट नहीं दिए जा सकते थे और भारतीय बल्लेबाज़ों ने तीन रन लिए. पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक आउट हो गए.
आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए दो रन बनाने थे. अगली गेंद वाइड रही. अब भारत को जीत के लिए एक गेंद में एक रन चाहिए था.
कोहली का कहर , भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया :