भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल आज रांची में है। दोनों मेन रोड स्थित सरस्वान ज्वेलर्स के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची हैं। दोनों को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। उनकी एक झलक पाने को फैंस बेताब दिखे। यह पहली बार है जब हेमा मालिनी और ईशा देओल एक साथ रांची पहुंची हैं। बता दें, आभूषण बाजार में अपनी पहचान बना चुके नगीना ज्वेलर्स, आनंद ज्वेलर्स और मां गायत्री ज्वेलर्स के संचालक सुशील कुमार गुप्ता इस भव्य ज्वेलरी शोरूम ‘सरस्वान’ का शुभारंभ किया है। यहां सोने-चांदी और हीरे के शादी से लेकर पारंपरिक गहनों के आकर्षक संग्रह उपलब्ध हैं। मौके पर ग्राहकों को कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं।