रांची(30.10.22): आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है और आज पहला अर्घ्य दिया जाएगा। आज के दिन अस्ताचलगामी सूर्य अर्थात् अस्त हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. लोग अर्घ्य के लिए सूर्यास्त का समय भी जानना चाहते है। आज यानी पष्ठी तिथि को सूर्यास्त 05 बजकर 34 मिनट में होगा. हिंदू मान्याताओं के अनुसार, अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने से जीवन की सभी परेशानी दूर होती हैं और जीवन में संपन्नता आती है.