रांची के कांके में सरेआम अज्ञात लोगों ने व्यवसायी को टारगेट कर फायरिंग(firing) कर दी। राजधानी में लगातार गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। इस गोलीबारी की वारदात में व्यवसायी बाल-बाल बच गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पूरी वारदात रांची के कांके थाना क्षेत्र के आईटीबीपी के पास की है, जहां अपराधियों ने इस वारदात को सरेआम अंजाम दिया. रांची के कांके थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार बुकरु इलाके में विश्वजीत कुमार सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा हाल के दिनों में ही एक रेस्टोरेंट खोला गया था. विश्वजीत अपने ही रेस्टोरेंट से लौट रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनको निशाना साध फायरिंग की. हालांकि गोली कार के शीशे से होते हुए स्टेयरिंग पर लगते हुए आगे शीशे से बाहर निकल गई. इस गोलीबारी की वारदात में विश्वजीत के हाथ में हल्की चोट भी आई, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में पुलिस के द्वारा कराया गया.