ईडी के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड और पश्चिम बंगाल में ईडी ने एक साथ बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को सुबह तकरीबन 1 दर्जन ठिकानों पर छापेमारी शुरू हुई। ईडी ने बरियातू में जमीन की रजिस्ट्री करने वाले 2 सब रजिस्ट्रार के यहां भी छापा मारा है। बरियातू में आर्मी की 50 एकड़ जमीन को फर्जी दस्तावेजों के सहारे हड़पने का प्रयास किया गया। मनी लाउंड्रिंग के आरोपों में जेल में बंद व्यवसायी अमित अग्रवाल के यहां ईडी द्वारा छापेमारी किए जाने की सूचना है। बरियातू जमीन खरीद से जुड़े मामले में ईडी ने बिष्णु अग्रवाल के यहां भी छापा मारा है। ईडी ने आर्मी जमीन को कब्जा करने संबंधी इस मामले में झारखंड के 8 और पश्चिम बंगाल के 4 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है।