पलामू के मेदिनीनगर में आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पलामू की प्रभारी मंत्री जोबा मांझी व पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान हेमंत सोरेन स्थानीय पुलिस स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनभर से अधिक योजनाओं का शिलान्यास के साथ उद्घाटन करेंगे। साथ ही जनकल्याण कारी योजनाओं के लाभुकों के बीच ऋण व परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। पंचायत स्तर पर पूरे कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी कराई जाएगी।