डीआरएम के औचक निरीक्षण से स्टेशन में रेलकर्मियों के बीच हड़कम मच गई। डीआरएम ने स्टेशन का जायजा लिया और कहा कि कोरोनाकाल से कांड्रा रेलवे स्टेशन में जिन ट्रेनों का ठहराव बंद है. उस पर समीक्षा के बाद पुनः ठहराव को लेकर प्रयास किया जायेगा. यह मामला सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया चक्रधरपुर रेल मंडल का है. वहां नव पदस्थापित डीआरएम अरूण जातोह राठौड़ ने कांड्रा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. साथ ही रेलकर्मियों से संचालन संबंधित जानकारी लेते हुए सक्रिय रहने का निर्देश दिया.