झारखण्ड के सरकारी स्कूलों के निरीक्षण के लिए विभाग ने सम्बंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी है। कोरोना के कारण पिछले तीन सालों से इंस्पेक्शन नहीं हो पाया है। अधिकारी तीन साल बाद इंस्पेक्शन के लिए जाने वाले हैं इसमें स्कूलों में मध्याह्न भोजन, बच्चों की उपस्थिति, लेसन प्लान, योजनाओं के लाभ से लेकर पढ़ाई और अन्य व्यवस्था सही से है या नहीं, इसका निरीक्षण करेंगे। इसके लिए राज्य मुख्यालय स्तर से अधिकारियों को जिलावार जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी समेत मुख्यालय के अन्य पदाधिकारी इस काम में लगाए गए हैं। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षारता विभाग के सचिव के रविकुमार ने अधिकारियों को जिलावार जिम्मेदारी दे दी है। अधिकारी नवंबर के पहले सप्ताह से जिलों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट विभाग को देंगे। ये अधिकारी कोरोना काल से पहले स्कूलों का निरीक्षण करते थे। अब फिर से स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।