यूक्रेन युद्ध:रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने बिना किसी ठोस सबूत के ये दावा किया है कि यूक्रेन युद्ध के दौरान ‘डर्टी बम’ का इस्तेमाल कर सकता है.
डर्टी बम ऐसे हथियार को कहा जाता है जिसमें पारंपरिक विस्फोटकों के अलावा रेडियोधर्मी पदार्थ भी होते हैं.
यूक्रेन की सरकार ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है. फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने भी रूस के इन दावों को नकार दिया है.
रूस ने क्या कहा है?
रूस के रक्षामंत्री सर्गेई शोइगू ने ब्रितानी रक्षामंत्री बेन वालेस से कहा है कि वो ‘यूक्रेन की तरफ़ से उकसावे की कार्रवाइयों को लेकर चिंतित हैं जिनमें डर्टी बम से हमला भी शामिल है.’
शोइगू ने अमेरिका, फ़्रांस और तुर्की के रक्षामंत्रियों से बातचीत में भी ऐसी ही टिप्पणी की है.