शराब कांड पर सीएम नीतीश ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, सघन जांच व सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश

Patna: सारण और सीवान में जहरीली शराब कांड के बाद जहां विपक्ष हमलावर है, वहीं सीएम नीतीश कुमार भी सख्त हैं. सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव को निर्देश दिया कि वह घटनास्थल पर जाकर पूरी स्थिति की जानकारी लेकर सभी बिन्दुओं पर सघन जांच करें. मुख्यमंत्री ने एडीजी (प्रोहिबिशन) की पूरी टीम को घटनास्थल पर जाकर उसकी सघन जांच कर इस कांड में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. नीतीश ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि पूरे घटनाक्रम की अपने स्तर से लगातार मॉनिटरिंग करते रहें. इस घटना के लिये जो भी दोषी हों उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

मुख्यमंत्री ने लोगों से शराब न पीने की अपील की

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शराब पीना बुरी बात है, यह लोगों को समझना चाहिये. शराब पीने से न सिर्फ स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि परिवार और समाज में अशांति का माहौल भी उत्पन्न होता है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसका सभी लोग पालन कर रहे हैं. कुछ असमाजिक तत्व समाज में अशांति पैदा करना चाहते हैं. उनसे लोग सतर्क रहें. बता दें कि दोनों जगहों पर जहरीली शराब पीने से 32 लोगों की जान चली गई है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मौत पर जताया दुख  

दूसरी तरफ इस मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सीवान और सारण में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर दुख जाहिर किया. उन्होंने नीतीश सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बिहार के सीवान और सारण जिलों में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. प्रियंका ने आगे राज्य सरकार को घेरते हुए लिखा कि बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन जहरीली शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे आए दिन मौतें होती हैं. सरकार को इस पर लगाम लगानी चाहिए.

शराबबंदी केवल कागजों पर है: तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कह सकते हैं कि शराबबंदी केवल कागजों पर है. जहरीली शराब से लगभग 30 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई है. कई लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है. इतनी बड़ी घटना हुई है और मुख्यमंत्री जी ने अभी तक कोई संवेदना प्रकट नहीं की है. ये घटनाएं लगातार हो रही हैं. बिहार में हर जगह शराब उपलब्ध है. सत्ता में बैठे लोग माफिया, अधिकारी ये सब कर रहे हैं.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *