राजधानी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे रावण का वध

cm hemant soren

RANCHI राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में रावण दहन की तैयारियां पूरे जोरों से चल रही है। कल दशहरा के दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रावण का वध करेंगे और रावण दहन के साथ दुर्गा पूजा का भी समापन हो जाएगा। इस बार रावण को नए अंदाज में बनाया गया है। जैसे ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उसका वध करेंगे, उसके सिर से तीन रंगों का फव्वारा निकलता दिखेगा। यही नहीं उसकी नाभि से चकरी पटाखे फूट पड़ेंगे। रांची में विजयादशमी धूमधाम से मनाया जाता है। इसकी तैयारी पंजाबी-हिंदू बिरादरी करती है। इसी बिरादरी ने इस बार रावण दहन समिति बनाकर यह तैयारी की है। इस वर्ष रावण 70 फीट का होगा, कुंभकर्ण 65 फीट का होगा,मेघनाथ 60 फीट का बनाया गया है। वहीं सोने की लंका 30 बाई 30 की होगी। इस साल रावण के सिर के ऊपर से तीन रंगों के फव्वारा आकर्षण का केंद्र होगा।

आयोजकों ने इसबार नए अंदाज में रावण को पेश करने की योजना तैयार की है। कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर होगा, जब इतने बड़े उत्साह के साथ रावण वध होगा। रावण दहन के दिन आयोजन स्थल पर लोगों की सुरक्षा के लिए 500 जवानों की तैनाती रहेगी। एसएसपी ने सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी सिटी एसपी को दी है।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *