मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रायपुर के दौरे पर हैं .मुख्यमंत्री सचिवालय ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रांची स्थित ईडी के जोनल ऑफिस में नहीं जाएंगे. सीएम आज रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ में आज आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन कार्यक्रम होगा. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री को 3 नवंबर यानी आज दिन के 11:30 बजे ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मुख्यमंत्री ने ईडी द्वारा समन किए जाने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि विपक्ष के अनुरोध पर ही झारखंड में ईडी की जांच चल रही है। विपक्ष के अनुरोध पर ही समन जारी किया गया है। वे ईडी की ताकत दिखाना चाहते हैं। दिखाना चाहते हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन किया जा सकता है तो एक मुख्यमंत्री को क्यों नहीं पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।