रांची(29.10.22): छठ महापर्व का आज दूसरा दिन है। सूबे के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर राज्यवासियों को खरना की शुभकामनाएं दी है , उन्होंने लिखा-‘लोक आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन खरना की सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार । साथ ही उन्होंने कहा “भगवान भास्कर और छठी मईया की कृपा आप सभी पर बनी रहे, यही कामना करता हूं।” छठ पूजा को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने बीते दिनों विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण कर तैयारियों को जायजा लिया था। उन्होंने छठ पूजा को लेकर सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि साफ-सफाई और व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने राज्य भर के छठ घाटों में सभी व्यवस्था करने का आदेश दिया था।