झारखण्ड में लगातार झामुमो का धरना प्रदर्शन हो रहा हैं। पक्ष विपक्ष का वार पलटवार शुरू हो चुका हैं. राजधानी सहित सभी जिलों में इडी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा हैं। रांची में राजभवन के सामने कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. जिसमें झामुमो के अलावा कांग्रेस और राजद के भी कार्यकर्ता शामिल हुए. राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि भाजपा झारखंड की लोकतांत्रिक सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. ईडी जिन घोटालों की जांच कर रही है उसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का भी नाम है, लेकिन ईडी उनसे पूछताछ क्यों नहीं कर रही. भाजपा के और भी कई लोग हैं घोटालों में शामिल हैं.