आज मुख्य मंत्री श्री हेमंत सोरेन ने Tweet किआ की झारखण्डवासियों के लिए 11 नवंबर एक बार फिर ऐतिहासिक दिन बनेगा। दो साल पहले 11 नवंबर के दिन सरना आदिवासी धर्म कोड पारित किया गया था। इस वर्ष 11 नवंबर के दिन हम 1932 का खतियान आधारित स्थानीयता तथा ओबीसी, एसटी और एससी आरक्षण बढ़ाने वाला विधेयक विधानसभा से पारित करायेंगे।जय झारखण्ड!