धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. चौथी लिस्ट में कुल 25 प्रत्याशियों के नाम हैं. जिसमें चतरा सीट से उमेश भारती, सिमरिया से जितेंद्र कुमार राम को प्रत्याशी बनाया है. बहरागोड़ा सीट से दिनेश कुमार महतो प्रत्याशी हैं.
रामगढ़ की बड़का गांव सीट से बालेश्वर मेहता को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, वेस्ट सिंहभूम की चक्रधरपुर सीट से बसंती पूर्ति प्रत्याशी हैं. खूंटी की तोरपा से लक्ष्मण पाहन को प्रत्याशी बनाया गया है. गुमला की सिसई सीट से सुशील टोपनो पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में प्रत्याशी के रूप में उतरेंगे. सरायकेला खरसावां की ईचागढ़ सीट से तरुण कुमार महतो को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार के द्वारा यह सूची जारी की गई है.
ये हैं झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी
गुमला की बिशुनपुर सीट से यशोदा देवी, पलामू की पांकी सीट से ओमकार नाथ जायसवाल, लातेहार सीट से संतोष कुमार पासवान, लातेहार की मणिका सीट से बलवंत सिंह चेरो, रांची की हटिया सीट से अयूब अली, सिमडेगा की कोलेबिरा सीट से अजय एक्का, जुगसलाई सीट से बिनोद स्वांसी, नाला सीट से रघुवर यादव, जामताड़ा सीट से तरुण गुप्ता, जमशेदपुर वेस्ट से प्यारे लाल साहू, रामगढ़ सीट से पणेश्वर महतो, मनोहरपुर सीट से दिलबर खाखा, जगरनाथ पुर सीट से लक्ष्मीनाथ गोराई, विश्रामपुर सीट से विवेक तिवारी, मधुपुर सीट से सद्दाम अंसारी, बोरियो सीट से उमेश मदैया, गढ़वा सीट से सोनू कुमार यादव