रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके स्थित आवास पर पर आज झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जमुआ विधायक केदार हाजरा और आजसू पार्टी से चंदनकियारी सीट से पूर्व विधायक उमाकांत रजक ने आज अपने समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों नेताओं और उनके समर्थकों को माला पहनकर पार्टी में शामिल कराया। मिलन समारोह में शामिल होने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा गांडेय विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और पार्टी प्रवक्ता विनोद पांडे समेत अन्य लोग मौजूद थे।