Ranchi : रांची और हटिया विधानसभा सीट से भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. भाजपा की अधिकृत सूची जारी होने से पहले मंगलवार की रात दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. बुधवार की सुबह सोशल मीडिया पर भाजपा उम्मीदवारों से संबंधित एक सूची वायरल होने के साथ एक खबर भी वायरल हुई. इसमें कहा गया कि हटिया विधायक नवीन जायसवाल को रांची से उम्मीदवार बनाया जा रहा है और कांग्रेस नेता अजयनाथ शाहदेव को भाजपा में शामिल कराकर हटिया से उम्मीदवार बनाया जाएगा. रांची से सीपी सिंह का टिकट कट रहा है.
हटिया से नवीन जायसवाल को रांची लाये जाने पर सवाल
खबर और सूची वायरल होते ही रांची और हटिया इलाके में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई. सूची और खबर की सत्यता को लेकर लोग एक दूसरे को फोन करने लगे. रांची से दिल्ली तक फोन की घंटियां बजने लगीं. पत्रकारों से जानकारी के लिए लोग फोन करने लगे. सब लोग यह जानना चाहते थे कि इस खबर में कितनी सच्चाई है. क्योंकि अजयनाथ शाहदेव तो अभी तक बीजेपी में शामिल भी नहीं हुए हैं. और जब रांची से विधायक सीपी सिंह सहित दर्जनों नेता टिकट के लिए लगे हुए हैं तो फिर ऐसी स्थिति में हटिया से नवीन जायसवाल को रांची क्यों लाया जा रहा है? नवीन जायसवाल का कार्य क्षेत्र हटिया रहा है. वह हटिया से जीतते रहे हैं, मजबूत प्रत्याशी हैं. तो फिर ऐसी क्या मजबूरी है कि उन्हें रांची शिफ्ट किया जा रहा है.
भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जाहिर कर रहे नाराजगी
हटिया और रांची में भाजपा के पास कई दमदार प्रत्याशी हैं. तो फिर चुनाव की घोषणा के बाद अजयनाथ शाहदेव को पार्टी में क्यों लाया जा रहा है. यदि लाना ही था तो पहले लाया जाना चाहिए था. अजयनाथ शाहदेव पार्टी के लिए क्यों मजबूरी हैं. इन सारे सवालों को लेकर रांची में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच उबाल की स्थिति है. कार्यकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस खबर से कार्यकर्ताओं में उबाल है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि पार्टी सीपी सिंह को टिकट नहीं देना चाहती है तो फिर रांची विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले को टिकट दिया जाए. वह बाहरी उम्मीदवार को यहां बर्दाश्त नहीं करेंगे.
वायरल खबर से शहर में राजनीतिक सरगर्मी तेज
कार्यकर्ताओं का कहना है कि रांची से पूर्व महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, पूर्व उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, रमेश सिंह सहित एक दर्जन लोग हैं. जो टिकट चाहते हैं. पार्टी को इन्हीं में से किसी को उम्मीदवार बनाना चाहिए. नवीन जायसवाल को हटिया से ही उम्मीदवार बनाया जाए. उनका कार्य क्षेत्र रहा है. यानी इस खबर के बाद पूरे शहर में राजनीतिक सरगर्मी कल से ही तेज है. इधर कुछ लोगों का कहना है कि रांची जैसी हाई प्रोफाइल सीट पर नया प्रयोग से भाजपा को नुकसान हो सकता है. इसलिए इससे बचना चाहिए. कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पार्टी तक अपनी भावना पहुंचा दी है. अब देखना है इस मामले में क्या फैसला होता है. लेकिन वायरल सूची व खबर ने रांची व हटिया के लोगों की सांसें अटका दी हैं.