Anupama Twist: फिर टीवी पर आएगी ‘तुलसी’, स्मृति ईरानी की होगी अनुपमा शो में एंट्री?  

सुनने में आ रहा है कि राजनेता और क्योंकि सास भी कभी बहू थी की फेम स्मृति ईरानी शो अनुपमा में आ सकती है. बता दें कि सीरियल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है और टीआरपी रेस में अपने सामने किसी दूसरे शो को आने नहीं देता.

JVdesk: शो अनुपमा में 15 साल के लीप के आने के बाद की स्टोरी एकदम फ्रेश हो गई है. कई पुराने किरदारों ने शो को अलविदा कह दिया और उनकी जगह नये कास्ट की एंट्री हो गई. यंग आध्या की भूमिका में अलीशा परवीन है और प्रेम का रोल शिवम खजूरिया प्ले कर रहे हैं. वहीं, अंश, माही, ईशानी भी अब बड़े हो चुके हैं और उनके रोल में नये लोगों की एंट्री हुई है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि राजनेता और क्योंकि सास भी कभी बहू थी की फेम स्मृति ईरानी शो अनुपमा में आ सकती है.

अनुपमा में होगी स्मृति ईरानी की एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मृति ईरानी, राजन शाही के शो अनुपमा में लीप के बाद आ सकती है. ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है. हालांकि स्मृति एक कैमियो रोल में दिखेंगी, जिसे वो रूपाली गांगुली के साथ शूट करने वाली है. फिलहाल उनके किरदार को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. मेकर्स स्मृति ईरानी और रूपाली गांगुली को एक ही फ्रेम में लाने के लिए उत्साहित हैं. दूसरी तरफ टीवी इंडस्ट्री की दोनों प्रतिष्ठित स्टार्स को एक साथ देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

तुलसी विरानी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं स्मृति ईरानी

‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ में तुलसी विरानी का किरदार निभाकर स्मृति ईरानी घर-घर में पॉपुलर हो गई. एकता कपूर के इस शो ने उन्हें नेम और फेम दोनों दिया. उन्होंने कई शोज में काम किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने साल 2008 में रियलिटी शो ‘ये है जलवा’ को होस्ट भी किया है. एक्ट्रेस ने ‘मणिबेन डॉट कॉम’ कॉमेडी शो में भी काम किया है. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और राजनीति में शामिल हो गई. 2003 में वो बीजेपी में शामिल हो गई.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *