मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का केंद्र की सरकार पर तीखा बयान उन्होंने ट्वीट किया चार-चार उपचुनावों में जनता की चोट के बाद विपक्ष ऐसा सकपकाया है कि अब एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है। झारखण्ड की एक-एक जनता इन्हें जवाब देगी।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी पर भी हमला बोला है . कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय में हिम्मत है, तो वह आये और उन्हें गिरफ्तार करके दिखाये. उन्होंने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री को डराने की कोशिश हो रही है. झारखंड की जनता इसका करारा जवाब देगी.