रांची(29.1022): झारखण्ड में छठ को लेकर लोग जानना चाहते है की मौसम कैसा रहेगा , अर्घ्य के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त समय पर होंगे या नहीं ,कही बारिश तो नहीं होगी, तो यहाँ है आपके प्रश्नों का उत्तर. रांची स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, झारखंड में 30 और 31 अक्टूबर को सुबह धुंध या कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, बाद में आसमान साफ हो जायेगा. दिन में मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी रांची में कल यानी 30 अक्टूबर को सूर्योदय सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर होगा, जबकि सूर्यास्त का समय 5 बजकर 12 मिनट बताया गया है.