XLRI Jamshedpur ने राज्य के आदिवासियों के लिए उठाया ये कदम :
जमशेदपुर का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एक्सएलआरआइ राज्य के आदिवासियों के लिए बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। आदिवासियों के जीवन ,आमदनी ,यानी उनकी पूरी लाइफस्टाइल पर रिसर्च की जाएगी और उन पर क्या सुधार के जरुरत है वो उपाय निकाले जाएंगे इसके लिए एक्सएलआरआइ ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से हाथ मिलाया है . एक्सएलआरआइ झारखंड के ग्रामीण, आदिवासी और मूलवासी क्षेत्रों की आजीविका का अध्ययन करेगा. लोगों की आजीविका कैसे बढे, किस तरह उनको और प्रकृति के नजदीक लाया जा सकता है और उनका संरक्षण हो सकता है, इस पर अध्ययन होगा. इस संबंध में नीति आयोग व झारखंड सरकार के साथ भी बातचीत हो चुकी है. अंतिम स्तर पर एक समझौता होने के बाद काम शुरू कर दिया जायेगा. आदिवासी अब भी जंगलों पर निर्भर है. उनकी आजीविका क्या है, पर्यावरण पर इसका क्या असर पड़ने वाला है. उनकी आजीविका से किस तरह समाज और दुनिया को जोड़ा जा सकता है, इस पर अध्ययन होगा.
XLRI Jamshedpur ने राज्य के आदिवासियों के लिए उठाया ये कदम :