मुंबई के सेंट्रल स्कूल में पढ़े,अमेरिका में कमाया नाम । जानिये कौन है Parag Aggarwal ?

Parag Aggarwal – मुंबई के सेंट्रल स्कूल में पढ़े,अमेरिका में कमाया नाम :

मुंबई में जन्में पराग अग्रवाल ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) Mumbai से कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया। इसके बाद साल 2005 में वो अमेरिका गए और वहां Stanford University से Computer Science विषय में ही PHD की। यहां अग्रवाल database पर काम करने वाले एक रिसर्च ग्रुप में शामिल हो गए.

पराग अग्रवाल की मां रिटायर्ड स्कूल टीचर हैं और उनके पिता परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में काम करते थे। पराग अग्रवाल भी मुंबई के सेंट्रल स्कूल में पढ़े हैं।
Newyork Times ने पराग अग्रवाल की thesisमें मदद करने वाले रिसर्च लैब चीफ़ जेनिफ़र वाइडम के हवाले से एक लेख में बताया था कि स्टैनफ़र्ड में पढ़ाई के दौरान ही पराग को उनके विषय पर अच्छी पकड़ के लिए जाना जाता था। उन्हें मैथ्स और थ्योरी दोनों की ही अच्छी जानकारी थी. वो कहती हैं कि डेटाबेस पर फ़ोकस ने पराग अग्रवाल को ट्विटर में काम करने के लिए एक बड़ा दावेदार बना दिया। अपनी पीएचडी पूरी होने से पहले ही पराग अग्रवाल ने साल 2011 में ट्विटर जॉइन किया और यहाँ वो इंजीनियरिंग टीम का एक अहम हिस्सा बन गए, जिनका काम कंपनी की एडवर्टाइज़िंग टेक्नोलॉजी संभालना था। उस समय कंपनी में महज़ 1000 कर्मचारी थे।

इसके बाद पराग अग्रवाल ट्विटर के निर्माण के लिहाज़ से सबसे अहम माने जाने वाले एक समूह के सदस्य बनाए गए। ये कंपनी की टॉप इंजीनियरों की टीम थी जो Tweeter के आने वाले प्रोजेक्ट्स की समीक्षा और सुधार का काम देखती थी.

कंधे पर अहम ज़िम्मेदारियों के बावजूद पराग अग्रवाल हमेशा ख़बरों से दूर रहे। साल 2017 में उन्हें कंपनी ने चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर बनाया। इस पद पर रहते हुए उन्होंने ट्विटर की तकनीकी रणनीति बनाने और सॉफ़्टेवयर डेवलेपमेंट का काम संभाला।

ट्विटर के साथ काम शुरू करने से पहले पराग अग्रवाल माइक्रोसॉफ़्ट, याहू और यूएस में टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एटी एंड टी में भी काम कर चुके हैं.

जैक डोर्सी ने पिछले साल ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफ़े के एलान के बाद बताया था कि कंपनी के हर अहम फ़ैसले के पीछे पराग अग्रवाल रहे हैं। वो क़ाफ़ी उत्सुक, खोजबीन करने वाले, तार्किक, रचनात्मक, महत्वाकांक्षी, जागरूक और विनम्र हैं।

उन्होंने लिखा था, “वो दिल और आत्मा से टीम का नेतृत्व करते हैं। वो ऐसे हैं कि मैं उनसे रोज कुछ सीखता हूं। सीईओ के रूप में मेरा उन पर बहुत भरोसा है.”

Parag Aggarwal – मुंबई के सेंट्रल स्कूल में पढ़े,अमेरिका में कमाया नाम :

HOME YOUTUBE

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *