झारखंड में बिजली संकट पहली बार देखने को नहीं मिल रहा है. इससे पहले भी राज्य बिजली की कमी से जूझता रहा है. झारखंड में बिजली संकट एक बार फिर गहरा गया है. राज्य के विद्युत उत्पादक संयंत्र TVNL (तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड) की एक यूनिट से बिजली उत्पादन बुधवार को ठप हो गया. विद्युत उत्पादन ठप होने की वजह से राज्य में बिजली संकट बढ़ गया है. राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य शहरों में बिजली की लोड शेडिंग की जा रही है. एक यूनिट का बॉयलर लीकेज होने की वजह से उत्पादन ठप हुआ है.एक यूनिट बंद होने से राज्य में लगभग 200 मेगावाट बिजली की कमी हो गई है. राज्य में बिजली की मांग लगभग 1200 मेगावाट तक थी, लेकिन उपलब्धता केवल 800 मेगावाट की ही थी. कुल मिलाकर राज्य में बुधवार को 400 मेगावाट बिजली की कमी हुई है.