JPSC ने जारी किया कैलेंडर, 405 पदों पर होगी नियुक्तियां, देखें

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने कैलेंडर जारी कर दिया है। इंटरव्यू की संभावित तिथि 7 नवंबर 2022 से 21 दिसंबर 2022 तक रखी गयी है. आयोग विवि में कई विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रेगुलर पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लेगा. प्रोन्नति के बाद नियुक्ति प्रक्रिया भी तेज कर दी है. इसके लिए प्रथम चरण में आयोग ने 13 विभागों के कुल 405 पदों पर नियुक्ति के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. राज्य में मेडिकल अफसर और वेटनरी डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए भी इंटरव्यू की तिथि निर्धारित कर दी है. विस्तृत जानकारी के लिए जारी कैलेंडर देखें

परीक्षा का नाम विभाग पद इंटरव्यू की तिथि

असिस्टेंट प्रोफेसर विवि सेवा मानवशास्त्र 07 सात नवंबर 2022

एकाउंट्स अफसर नगर विकास 16 10 नवंबर 2022

असिस्टेंट प्रोफेसर विवि सेवा कुड़ुख 16 16-17 नवंबर 2022

मेडिकल अफसर (रेगुलर) स्वास्थ्य विभाग 232 18-25 नवंबर 2022

असिस्टेंट प्रोफेसर विवि सेवा खड़िया 05 एक व दो दिसंबर 2022

असिस्टेंट प्रोफेसर विवि सेवा भूगर्भशास्त्र 06 पांच दिसंबर 2022

अस्सिटेंट प्रोफेसर विवि सेवा कुरमाली 02 पांच दिसंबर 2022

असिस्टेंट प्रोफेसर रिनपास स्वास्थ्य विभाग 08 सात दिसंबर 2022

असिस्टेंट प्रोफेसर विवि सेवा दर्शनशास्त्र 18 आठ-नौ दिसंबर 2022

असिस्टेंट प्रोफेसर विवि सेवा मनोविज्ञान 07 12 दिसंबर 2022

मेडिकल अफसर (बैकलॉग) स्वास्थ्य विभाग 02 14 दिसंबर 2022

वेटनरी डॉक्टर (बैकलॉग) कृषि, पशुपालन विभाग 42 19 दिसंबर 2022

असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य विभाग 44 21 दिसंबर 2022

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *