झारखण्ड सरकार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी जिलों में लाभुकों के बीच परिसम्पति का वितरण कर रही हैं ,आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और 350 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इस बीच आज मुख्यमंत्री खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड में रहेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री किसान पाठशाला का उद्घाटन भी करेंगे। कर्रा के तोरपा रोड स्थित मैदान में होने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री जिला के सभी प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने वाले हैं। साथ ही साथ कई योजनाओं की सौगात भी देने वाले हैं। गुरुवार को खूंटी डीसी शशी रंजन ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले वासियों में उत्साह देखा जा रहा है। सीएम किसान पाठशाला का निरीक्षण करेंगे। किसान पाठशाला में विभिन्न प्रकार की सब्जियों से लेकर फलों की बागवानी की जा रही है। किसान खेती से संबंधित जानकारी ले सकेंगे।