मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पाकुड़ में 9 नवंबर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. जहां वो विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पाकुड़ आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन एक्टिव हो गया है. झामुमो ज़िलाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 9 नवंबर को पाकुड़ में प्रस्तावित कार्यक्रम है. जिसे लेकर प्रशासन की ओर से पंडाल बनाया जा रहा है. कहा कि यूपीए गठबंधन के सभी साथी हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे.आज डीसी बरूण रंजन ने 6 वरीय अधिकारियों के साथ बाज़ार समिति स्थित कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को तैयारियों से संबंधित ज़रूरी निर्देश भी दिये. निरीक्षण के दौरान डीसी के साथ डीडीसी, पीआरडी पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.