मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कोडरमा में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 354 योजना का शिलान्यास एवं 159 योजनाओं का उद्घाटन किया। 3 हजार से अधिक लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण हुआ। इस अफसर पर उन्होंने कहा की भारत सरकार का रिपोर्ट कहता है कि देश में झारखण्ड एक ऐसा राज्य है, जहां #Corona संक्रमण के बावजूद प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हो रही है। वृद्धि इसलिए हो रही है, क्योंकि सरकार हर उस योजना को चिन्हित कर आपके बीच ला रही है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करे
आपकी सरकार देखना चाहती है कि ग्रामीण क्षेत्र की मांग कैसी है। उनके आवेदन के आधार पर हमलोग कार्ययोजना बनाएंगे। सरकार का प्रयास है, ग्रामीणों की जरूरत और मांग के अनुरूप ही योजना का निर्माण हो, ताकि वे योजना का लाभ ले सके।