RANCHI रांची के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है।IND-SA के मैच के टिकेटों की बिक्री आज से शुरू हो रहे है। भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच 9 अक्टूबर को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है. दूसरे वनडे मैच के लिए टिकटों की बिक्री गुरुवार से शुरू होगी। स्टेडियम के वेस्ट गेट के पास बने काउंटर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट बिकेंगे। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लंच ब्रेक होगा। दर्शक पेएटीएम एप से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन टिकट पेएटीएम एप, पेटीएम इंसाइडर एप और वेब पोर्टल www.insider.in के मध्यम से भी खरीदे जा सकते हैं। टिकट काउंटर से एक व्यक्ति को अधिकतम तीन टिकट ही मिलेगा। टिकट खरीदने के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी देना अनिवार्य होगा। टिकटों की दरें स्टेडियम के स्टैंड के हिसाब से अलग-अलग तय की गई हैं।