RANCHI झारखण्ड के पारा शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा में बैठना अनिवार्य कर दिया गया है। आकलन परीक्षा के लिए आवेदन कल यानि 7 अक्टूबर तक ही किये जा सकते है. ऐसे में जिन पारा शिक्षकों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे कल तक आवेदन दे सकते हैं. जैक की ओर से आवेदन करने की तारीख में बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी. राज्य सरकार की ओर से पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी के लिए आकलन परीक्षा लेने का प्रावधान स्पष्ट कर दिया गया है. इस आकलन परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को दी गई है. जैक की ओर से यह परीक्षा लिए जाने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. पारा शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि जिन पारा शिक्षकों ने तीन वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, उनका परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा. परीक्षा में शामिल नहीं होने पर पर यह माना जायेगा कि उन्होंने अपने एक अवसर का उपयोग कर लिया है. परीक्षा पास करने के लिए एक शिक्षक को अधिकतम चार अवसर मिलेंगे. आकलन परीक्षा पास नहीं करनेवाले शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि नहीं की जायेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन की बात कही गयी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन भरा जायेगा. इसके लिए परिषद की वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ की मदद लेनी होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले वैसे पारा शिक्षक जो एससी, एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के होंगे, उन्हें 500 रुपये बतौर परीक्षा शुल्क देने होंगे. अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये तय किए गए हैं. परीक्षा शुल्क की राशि ऑनलाईन निर्गत चालान के माध्यम से किसी भी इंडियन बैंक की शाखा में 10 अक्टूबर 2022 तक जमा किया जा सकते हैं. चालान के माध्यम से शुल्क की राशि जमा नहीं किए जाने पर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा.