झारखण्ड में थम नहीं रहा डेंगू का कहर , सभी जिलों में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

झारखण्ड में थम नहीं रहा डेंगू का कहर :

राज्य में डेंगू का कहर लगातार बढ़ रहा है ,लगभग सभी जिलों को इसने अपने चपेट में ले लिया है। राजधानी रांची में इसका प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। स्तिथि काफी चिंताजनक है . डेंगू का कोई विशिष्ट या खास उपचार उपलब्ध नहीं है. सिर्फ इसके लक्षणों को पहचानकर ही आप इस पर काबू पा सकते हैं. झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया तेजी से पांव पसार रहा है. सितंबर महीने में ही राज्य में 45 कंफर्म मामले चिकनगुनिया के और 36 डेंगू के कंफर्म केस मिले. वहीं अक्टूबर महीने के 10 दिन में ही करीब 30 मरीज डेंगू के मिल चुके हैं. जिसमें डेंगू के 48 फ़ीसदी एवं चिकनगुनिया के 52 फ़ीसदी मरीज केवल रांची के है. हर दिन रिम्स के ओपीडी में डेंगू और चिकनगुमिया के लक्षण के साथ संदिग्ध मरीज प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहुंच रहे है. डेंगू एक मच्छर जनित वायरल  डिजीज है. डेंगू होने पर तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते आदि निकल आते हैं. डेंगू बुखार  को हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं.

HOME YOUTUBE

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *