RANCHI दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 के साथ 28 सितम्बर से भारत में खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 और ODI श्रृंखला में आज भारत से भिड़ेगी । ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस साल दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई है.लेकिन इस बार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और फिर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार 28 सितंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर देखने के लिए उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
IND-SA मैच का शेड्यूल
28 सितंबर,पहला टी20 -ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम, शाम 7 बजे
2 अक्टूबर, दूसरा टी20-बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम,गुवाहाटी,शाम 7 बजे
4 अक्टूबर, तीसरा टी 20 – होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर, शाम 7 बजे
6 अक्टूबर, पहलावनडे – इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, दोपहर 1:30 बजे
9 अक्टूबर, दूसरावनडे – JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची, दोपहर 1:30 बजे
11 अक्टूबर, तीसरावनडे – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, दोपहर 1:30 बजे .