Share Market: बजट के दिन सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को ₹27,000 करोड़ का घाटा

रेल कंपनियों के शेयर बजट वाले दिन 9 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इरकॉन इंटरनेशनल, टैक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग, रेलटेल और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है।

बजट डे पर रेल कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई है। रेल कंपनियों के शेयर शनिवार को 9 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इरकॉन इंटरनेशनल, टैक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग, रेलटेल और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर लुढ़क गए हैं। रेल स्टॉक्स में टेक्समैको रेल के शेयरों में 9.59 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 177.75 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 9.03 पर्सेंट की गिरावट के साथ 433.45 रुपये पर बंद हुए हैं। रेल विकास के शेयर शुक्रवार को तेजी के साथ 475.45 रुपये पर बंद हुए।

221 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने के बाद भी टूटे रेलटेल के शेयर

रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर शनिवार को BSE में 6.79 पर्सेंट की गिरावट के साथ 379 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 406.60 रुपये पर बंद हुए थे। 221 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने के बाद भी रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर लुढ़क गए हैं। शनिवार को इंट्राडे में रेलटेल के शेयर 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 425.75 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। रेलटेल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 618 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 301.35 रुपये है।

इरकॉन के शेयरों में भी 9% से ज्यादा की गिरावट

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर भी शनिवार को BSE में 9.32 पर्सेंट की गिरावट के साथ 200.90 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 221.55 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले 6 महीने में इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में 30 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर करीब 8 पर्सेंट टूट गए हैं। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों में भी 6 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर शनिवार को BSE में 141.35 रुपये पर बंद हुए हैं। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर शनिवार को 6.37 पर्सेंट की गिरावट के साथ 954.95 रुपये पर बंद हुए। IRCTC के शेयर भी 3 पर्सेंट से अधिक टूटकर 793.90 रुपये पर बंद हुए हैं।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *