17 दिसंबर को झारखंड इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल की स्क्रीनिंग होगी. रामगढ़ में बनी फिल्म SHEMALE को झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन किया गया है. विक्रांत ने इस फिल्म में लेखक, निर्देशक एवं मुख्य किरदार रिक्शा चालक मोहन की भूमिका निभायी है. इस फिल्म को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर बनाया गया है. इस फिल्म की कहानी एक गरीब रिक्शेवाले मोहन की है. जहां किसी के द्वारा नवजात बच्ची को फेंक दिया जाता है. इसके बाद मोहन इसे गोद लेकर पढ़ा-लिखा कर अपने पैरों में खड़ा होना देखना चाहता है. लेकिन, आठ साल की उम्र में इसकी बेटी सौम्या का दिल में सुराग हो जाता है. जहां इसके इलाज में डॉक्टर्स द्वारा तीन लाख रुपये का खर्च बताया जाता है. लेकिन, रिक्शा चलाते हुए वह इसका इलाज कराने में असमर्थ होता है. तब वह किन्नर बनकर पैसा जुटाता है और एक डॉक्टर की मदद से बेटी की जान बचाता है. उन्होंने कहा कि अगर इस फिल्म को देखकर एक भी बेटी की जान बचती है और पढ़-लिख कर सफल होती है, तो मेरा यह फिल्म बनाना सार्थक साबित होगा. अवार्ड वितरण 18 दिसंबर को किया जायेगा. इस फिल्म को karndhaar Entertainment यूट्यूब चैनल में देखा जा सकता है.