बैठक में संथालों ने रखी अपनी मांगें ,संथाली को प्रथम राजभाषा बनाने पर दिया जोर :
पूर्वी सिंघभूम के चाकुलिया में संथालों की प्रखंड स्तरीय बैठक की गई. बाबा परमेश्वर मांडी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के रुप में माहाल के दिशोम पाराणिक बाबा चंद्रमोहन मांडी उपस्थित थे। इस संगठन ने बैठक में अपनी मांगीं को रखा उनकी मांगे हैं- झारखंड राज्य में संथाली भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा देना होगा। आदिवासी का सरना धर्म कलम- कोड को अविलंब मान्यता देना होगा । प्राथमिक विद्यालय से विश्वविद्यालय स्तर तक 80 हजार संथाली शिक्षकों की नियुक्ति करना होगा । सीएनटी, एसपीटी, एसीटी को सख्ती से लागू किया जाए । माझी परगना बाबा को अभिलंब सम्मान राशि का भुगतान किया जाए ।