बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को लॉरेंस विश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद अब Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी सिक्योरिटी को और पुख्ता करने का फैसला किया गया है। सलमान को अब Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। दरअसल उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे कथित लॉरेंस बिश्नोई का ही हाथ था। कुछ दिन पहले ही सलमान की फैमिली को धमकी भरी चिट्ठी भी मिली थीं।
इसी साल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान को एक धमकी से भरा लेटर मिला जिसमें लिखा था कि सलमान का सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करेंगे। पुलिस ने बिश्नोई गैंग के कई गैंगस्टर को अरेस्ट किया, जिसने सलमान को मारने की बात कुबूल की नतीजतन एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई।