RANCHI रांची में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी है. पूजा पंडालों में महिलाओं के सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों ने पुख्ता इंतेज़ाम कर लिए है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। महिला पुलिस कर्मियों को 20 स्कूटी दी गई है ,इस स्कूटी से पुलिस कर्मी पंडाल के आस पास गश्त करते रहेंगी.इस टीम को ‘ शक्ति कमाण्डो’ का नाम दिया गया है। रांची पुलिस की ओर से शक्ति कमांडो को महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ व अन्य घटनाएं रोकने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. दुर्गोत्सव के दौरान मनचलों पर लगाम लगाने के लिए शहर के विभिन्न पूजा पंडालों व उसके आसपास 40 शक्ति कमांडो तैनात रहेंगी. इसके जरिये शक्ति कमांडो विभिन्न पूजा पंडालों में भ्रमणशील रहेंगी. एक स्कूटी पर दो-दो शक्ति कमांडो सवार रहेंगी. सभी को मोबाइल व वायरलेस सेट भी दिया गया है, जिसके जरिये वे सिटी कंट्रोल रूम से जुड़ी रहेंगी. ग्रामीण इलाके में भी शक्ति कमांडो रहेंगी सक्रिय .इस संबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा बीआइटी, रातू समेत राजधानी से सटे ग्रामीण इलाके में भी शक्ति कमांडो सक्रिय रहेंगी. कुछ दिन पहले एसएसपी किशोर कौशल ने राजधानी के स्कूल-कालेज की छात्राओं से छेड़खानी की घटना को रोकने की योजना बनायी थी. इसी पहल के तहत पूजा के दौरान शक्ति कमांडो की तैनाती की गयी है.
मां काली सेना ने दुर्गा पूजा को लेकर अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिन भक्तों को कोई भी समस्या हो, वे मोबाइल नंबर – 7004310324, 9060826808, 9068885767, 9693000799 संपर्क कर सकते हैं.