राहुल गांधी के साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलने वाले विवाद पर अभिनेत्री पूनम कौर का जवाब

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की एक तस्वीर फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की तस्वीरें लगातार पोस्ट की जा रही हैं।

ऐसी ही एक तस्वीर शनिवार यानी 29 october को सोशल मीडिया पर शेयर की गई। इस तस्वीर में राहुल गांधी यात्रा के दौरान एक महिला का हाथ पकड़े दिख रहे हैं।

बीजेपी समर्थक और ट्विटर पर ख़ुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताने वालीं प्रीति गांधी की इस तस्वीर पर की टिप्पणी सोशल मीडिया पर विवादों में है। शिव सेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, ”अगर आपको लगता है कि आदमी के साथ कंधे से कंधा और हाथ में हाथ डालकर चलने से देश आगे बढ़ता है तो ये सिर्फ़ पंडित नेहरू की ही नहीं, बाबा साहेब आबंडेकर और स्वतंत्रता सेनानियों की भी सोच थी ताकि भारत में बराबरी का सपना सच हो सके.”

पत्रकार रोहिणी सिंह ने ट्वीट किया, ”राजनीतिक विरोधियों पर हमला करना एक बात है लेकिन अपनी राजनीतिक सोच के कारण किसी औरत पर भद्दी टिप्पणी करना औरतों को सार्वजनिक जीवन जीने से रोकने का काम करेगी। ये हमला राहुल गांधी पर जितना है, उतना ही तस्वीर में दिख रही महिला पर भी है.”

तस्वीर में दिखी महिला कौन है?
तस्वीर में दिख रही महिला अभिनेत्री और सोशल एक्टिविस्ट Poonam Kaur हैं। प्रीति गांधी के ट्वीट पर पूनम कौर ने ख़ुद जवाब देते हुए पूरा वाक़या बताया. पूनम कौर ने लिखा, ”ये बेहद अपमानजनक है. आपको याद है कि प्रधानमंत्री नारी शक्ति की बात करते हैं? मैं फिसल गई थी और गिरने वाली थी जब राहुल सर ने मेरा हाथ पकड़ा.”तेलंगाना कांग्रेस ने इस तस्वीर को ट्वीट किया, ”कोई भी आकर ऐसे यात्रा में हिस्सा ले सकता है. हमारा मक़सद है कि लोगों की समस्याएं सुनना, मज़बूत और बेहतर भारत बनाना और संवाद जारी रखना.”

इस ट्वीट को शेयर करते हुए पूनम कौर लिखती हैं, ”राहुल गांधी की परवाह, सम्मान और औरतों के प्रति रवैया एक ऐसी चीज़ है, जिसे मेरा दिल छू लिया. बुनकरों के मुद्दे सुनने के लिए धन्यवाद राहुल जी. बुनकरों की टीम के साथ मैं आपका धन्यवाद करती हूं.”
पूनम कौर बुनकरों और हैंडीक्राफ्ट को लेकर सोशल मीडिया पर पहले ही लिखती और तस्वीरें साझा करती रही हैं.

पूनम हैदराबाद से है। पूनम का जन्म और शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद में हुई.

पूनम ने दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी (NIFT)से पढ़ाई की है। पूनम कौर कई फ़िल्में कर चुकी हैं। वो 2006 से तमिल, तेलुगू फ़िल्मों में सक्रिय हैं।

राहुल गांधी के साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलने वाले विवाद पर अभिनेत्री पूनम कौर का जवाब :

HOME YOUTUBE

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *