रघुवर दास लगातार हेमंत सोरेन पर निशाना साध रहे हैं। बार बार उन पर तंज कर रहे है। झारखण्ड में चल रही सरकार की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को रघुवर दास ने सरकार का एक ढोंग बताया हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य में अंधेर नगरी-चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। एक ओर मुख्यमंत्री सरकारी खर्च पर सरकार आपके द्वार चलाने का ढोंग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। राजस्व कर्मचारियों की विभिन्न मांगो को लेकर चल रही हड़ताल को लेकर हेमंत सरकार के उदासीन रवैये के कारण राज्य के छात्र व आम लोग परेशान हो रहे हैं।