प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मंत्रियों के अलावा सांसद और विधायक भी रहेंगे। मोदी लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। हर ज़िले में इस योजना के बारे में जानकारी देने वाले कार्यक्रम भी होंगे।