झारखण्ड विधानसभा में इस वर्ष द्वितीय छात्र संसद प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। छात्र संसद का हिस्सा बनने के इच्छुक प्रतिभागियों को 4 नवंबर यानी कल तक आलेख भेजना होगा. प्रतिभागियों को दिये गये छह में से किसी एक विषय पर 500-700 शब्दों में आलेख भेजना है. प्रतिभागियों का चयन तीन चरणों में किया जायेगा. पहले चरण में राज्य के प्रत्येक विश्वविद्यालय से दो-दो विद्यार्थी, जबकि राज्यस्तरीय विवि से दो से अधिक विद्यार्थी को विवि के नोडल पदाधिकारी के माध्यम से एंट्री दर्ज कराने की बात कही गयी है.एंट्री दर्ज करने के लिए आलेख ई-मेल : jvs.lrtc@gmail.com पर भेजना होगा.