RANCHI कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के द्वारा बिग बॉस 16 का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है. लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान कहते हैं कि इस बार कांचा चीना के मांडवा तक में बिग बॉस का खौफ होगा। जारी किए गए प्रोमो वीडियो में सलमान खान ब्लैक कुर्ता पैजामा पहने हुए हैं, वह ब्लैक कुर्सी के बगल में खड़े होते हैं। उनका बैकग्राउंड भी ब्लैक कलर में है। सलमान कहते हैं , ‘कांचा चीना के मांडवा पर भी सिर्फ बिग बॉस का खौफ छाएगा .
बिग बॉस 16 के लिए अब बस कुछ ही दिनों का इंतजार है। जल्द ही सलमान खान सभी कंटेस्टेंट के साथ हाजिर होंगे और हर दिन आपका मनोरंजन होगा। 1 अक्टूबर 2022 से बिग बॉस का प्रसारण होगा। चैनल ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मांडवा तक छाएगी अब बिग बॉस 16 की आवाज, जब होगी सीजन 16 की शुरुआत , देखिए बिग बॉस 16, 1 अक्टूबर से, रात 9.30 बजे, सिर्फ कलर्स पर . आपको बता दें कि इससे पहले के दो प्रोमो में सलमान खान ने लोगों को मोगाम्बो और गब्बर सिंह के स्टाइल में बिग बॉस के आने की जानकारी दी है.