झारखंड के मिनी सचिवालय का प्रारूप तैयार, देखें कहां बनेगा मिनी सचिवालय

झारखण्ड की उपराजधानी दुमका में मिनी सचिवालय बनने जा रहा है, विधायक बसंत सोरेन ने इसकी मांग रखी थी। मिनी सचिवालय का प्रारूप लगभग तैयार हो चुका है . जानकारी के अनुसार, दुमका में राजभवन, सीएम आवास तथा मंत्रियों के आवास, सरकारी आवासीय भवन सहित अन्य संरचनाएं बनाने का भी प्रस्ताव है. हालांकि इसके लिए अभी जमीन तय नहीं की गयी है.  मिनी सचिवालय बनाने की पहले पहल शुरू हो गयी है. इसके लिए विजयपुर में एक जमीन चिह्नित की गयी है, जो अभी कृषि बाजार समिति के नाम पर है. इस 20.12 एकड़ के भूखंड में से आठ एकड़ भूखंड में मॉडल कॉलेज का निर्माण हो चुका है, शेष 12.12 एकड़ जमीन अभी उपलब्ध है. हालांकि इसके लिए अभी जमीन तय नहीं की गयी है. भवन निर्माण विभाग के वास्तुविद चयन समिति ने दो महीना पहले ही इस प्रोजेक्ट के लिए नयी दिल्ली की आर्किटेक्ट कंपनी डीडीएफ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया है. कुछ दिनों पहले विभाग के संयुक्त सचिव ओनिल क्लेमेंट ओड़ैया ने अभियंता प्रमुख व मुख्य अभियंता को पत्र भेजकर जिला स्तर से चिह्नित की गयी भूमि पर कॉम्प्रिहेंसिव प्लान व डिजाइन तैयार कराने को कहा है. दोनों स्थल को चिह्नित कर उसका ब्यौरा जिलास्तर से राज्य मुख्यालय को उपलब्ध करायी जा चुकी है.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *